मिल्कीपुर। विकासखंड के घटौली गांव में एक बदहवास छुट्टा सांड इन दिनों आतंक का पर्याय बना हुआ है रविवार देर शाम घर से दूध लाने के लिए निकली वृद्धा सियापती उम्र 70 वर्ष पर दबंग सांड हमलावर हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया। आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां पर इलाज के बाद हालत स्थिर बताई गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से बदहवास सांड़ कई लोगों को घायल कर चुका है। ग्राम प्रधान परशुराम ने बदहवास सांड को पकड़े जाने के लिए खंड विकास अधिकारी को सूचित किया था लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। दबंग सड़क को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। लोगों का राह चलना दूभर हो गया है।
उक्त सांड लोगों को देखते ही दौड़ा लेता है खास बात यह है कि अवारा सांड़ आबादी क्षेत्र में ही बना रहता है जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। यदि प्रशासन नहीं चेता तो किसी भी समय ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ सकती है। खंड विकास अधिकारी रामबरन ने बताया कि छुट्टा सांड को पकड़ने के लिए टीम गठित की जा रही है जल्द ही सांड को पकड़वाकर गौशाला में रखवा दिया जाएगा।