अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप के दूसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच खेला गया। आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी अधिकार मंच के संयोजक व भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आये हुए मुख्य अतिथि श्री जायसवाल का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। भाजपा जिला मन्त्री व आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा दीपू व आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आये हुए अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। आज का पहला मैच अयोध्या प्रापर्टी इलेवन व ओल्ड स्टार इलेवन के बीच खेला गया। अयोध्या प्रापर्टी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड स्टार इलेवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 87 रन ही बना सकी। ओल्ड स्टार इलेवन के बल्लेबाज गौरांग त्रिपाठी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी अयोध्या प्रापर्टी इलेवन की टीम 59 रन पर ही ऑलआउट हो गई। अयोध्या प्रापर्टी इलेवन के बल्लेबाज शुभम् ने 17 रन बनाए। वहीं ओल्ड स्टार के गेंदबाज राजवीर व मिलन ने 3-3 विकेट व गौरांग त्रिपाठी ने 2 विकेट हासिल किये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गौरांग त्रिपाठी बने। मुख्य अतिथि सुशील जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच गौरांग त्रिपाठी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर गगन जायसवाल, विवेक साहू, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सैय्यद मो0 आसिफ, पंकज तिवारी, सन्दीप वैश्य, आकाश जायसवाल, प्रशान्त जायसवाल, डॉ0 ओ0पी0 सहाय, सुमित सिंह, राजेन्द्र वर्मा, सैय्यद मो0 हमज़ा, मो0 कासिम, अमित सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
एफपीएल-8 के उद्घाटन मैच में ओल्ड स्टार इलेवन ने जीता मैच
8
previous post