अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भईया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमीयर लीग-8 अरिहन्त कप के आखिरी दिन फाइनल मैच ओल्ड स्टार अयोध्या व मुम्बई गेब्स के बीच खेला गया। आज इस आयोजन का समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता आयोजन संरक्षक अमल गुप्ता व संचालन निदेशक सैय्यद सुबहानी ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या महानगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष ने पहले मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष का स्वागत आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। मुख्य अतिथि श्री उपाध्यक्ष को अंगवस्त्र भेंट कर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महन्त गिरीशपति त्रिपाठी, युवा भाजपा नेता अभय सिंह, समाज सेविका नीरा कपूर, कसौधन समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, अनुज जैन, बाबा एम0बी0दास, भाजपा महानगर संयोजक हरभजन गौड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’, विवेक साहू, आशीष जायसवाल, अंकुश गुप्ता, पंकज तिवारी, संदीप वैश्य ने संयुक्त रूप से माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री उपाध्यक्ष ने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने का मौका मिलता है। इस प्रकार के आयोजन अयोध्या की धरती पर अनवरत होते रहने चाहिये। समापन समारोह में महन्त गिरीशपति त्रिपाठी को फैजाबाद खेलरत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज के फाइनल मैच में मुम्बई गेब्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। मुम्बई गेब्स के बल्लेबाज अतुल ने 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 41 रन व संदीप ने 3 चौके व 3 छक्के की मदद से 38 रन और शिवराज ने 2 छक्के व 1 चौके की मदद से 22 रन बनाए। वहीं ओल्ड स्टार अयोध्या के गेंदबाज नीरज ने 4 विकेट व गौरांक ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड स्टार अयोध्या की टीम ने 6 विकेट शेष रहते 13 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ओल्ड स्टार अयोध्या के बल्लेबाज नीरज 2 छक्के व 3 चौके की मदद से 38 रन व दीपराज ने 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वहीं मुम्बई गेब्स अजीत, संदीप, व मनोज ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस प्रकार से मुम्बई गेब्स को हराकर ओल्ड स्टार अयोध्या की टीम ने फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच नीरज को चुना गया। प्रतियोगिता का बेस्ट बैट्समेन मुम्बई गेब्स के अजीत को, बेस्ट बॉलर मुम्बई गेब्स के रोहन को व मैन ऑफ द सीरीज ओल्ड स्टार के गौरांक को चुना गया। एफ0पी0एल0 प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर दीपेन्द्र श्रीवास्तव, एस0यू0 यजदानी, बाबा एम0बी0दास, सैय्यद आसिफ, सैय्यद मो0 हमजा, पारस जैन, प्रतीक जैन, संदीप मध्ंयायन, ओ0पी0 शुक्ला, सौरभ अग्रवाल, आनन्द जायसवाल, रामकृष्ण गुप्ता, रत्नेश जायसवाल, गब्बर पाण्डेय, अमित सक्सेना, राजीव श्रीवास्तव, योगेश्वर सिंह, गगन जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ओल्ड स्टार ने गेब्स को हराकर जीता एफपीएल-8 का खिताब
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …