बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बड़नपुर गांव में दो परिवारों के बीच चल रही पुरानी तनी तना मंगलवार की शाम उस समय भड़क उठी जब एक पक्ष के दरवाजे पर बंधह गाय को देख कुछ सांड दौड़ पड़े और जिसे खदेड़ने पर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए । खूनी संघर्ष की इस घटना में करीब 6 लोगों को चोटें आई हैं । घटना के संबंध में एक पक्ष के चोटिल देवी प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी बड़नपुर पूरे शिवदत्त निवासी सत्येंद्र कुमार विपिन कुमार पुत्र गण प्रेमशंकर व धर्मराज पुत्र राम दुलारे गिरिजा शंकर पुत्र राम निहोर के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 737 / 19 धारा 323 , 452 , 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है । तहरीर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी सत्येंद्र कुमार का परिवार पुरानी रंजिश को लेकर उनके परिवार से खार खाए रहता है । मंगलवार की शाम सत्येंद्र कुमार आदि लाठी-डंडे से लैस होकर उनके घर पर धावा बोल दिए जब देवी प्रसाद ने हमलावरों का प्रतिरोध करना चाहा तो वे लाठी डंडे से उन्हें तथा उनके परिजनों को पीटना शुरू कर दिया । भय बस जब वे लोग जान बचाने की नियत से घर में भागे तो हमलावरों ने घर में घुसकर उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । जबकि दूसरे पक्ष सत्येंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार को गाय ने बच्चा दिया था ।कुछ सांड गाय को नुकसान पहुंचाने के लिए जब गाय के करीब आए तो उन्होंने साडो को डांट कर भगाने का प्रयास किया जिससे देवी प्रसाद आदि भड़क उठे और मारपीट पर उतारू हो गए । मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से देवी प्रसाद उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार व सुधीर कुमार तथा दूसरे पक्ष से सत्येंद्र कुमार तथा दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आयीं है।
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल
18