– अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज
मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावसूफी गांव में अपने गेहूं की खेत की रखवाली करने गए 59 वर्षीय अधेड़ की सनसनीखेज तरीके से मौत का मामला प्रकाश में आया है मृतक के दोनों पैर एक हाथ और सर पर चोट के निशान पाए गए हैं मृतक की साइकिल पास में पड़ी हुई थी घटनास्थल से थोड़ी दूर पर शराब की एक खाली सी सी भी मिली है पुलिस ने शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है
खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावा सूफी गांव के निवासी देवीदीन पुत्र बिंदेश्वरी 59 वर्ष खेती किसानी का काम करते थे पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार शनिवार 16 जनवरी को शाम 6ःबजे वह अपने घर से बखत तिवारी का पुरवा स्थित अपने गेहूं के खेत की रखवाली की बात कहकर घर से गए थे काफी देर तक ना आने पर जब परिजनों ने उनके पास फोन किया तो उनका फोन बंद मिला रात 11 बजे के आसपास रामनगर गांव के निवासी रामायण प्रसाद पांडे पुत्र संकटा पांडे जो फैजाबाद में किसी कंपनी में वाहन चलाते हैं अपने घर बाइक से वापस आ रहे थे जब वह रामनगर में स्थित राम जानकी महाविद्यालय के पीछे पहुंचे तभी गन्ने की खेत के बगल सड़क पर देवीदीन शुक्ला को खून से लथपथ अवधेश शुक्ला के खेत के किनारे एक पिलर के सहारे पड़ा हुआ देखा उनकी साइकिल कुछ दूर पर पड़ी थी और साइकिल में झोला टंगा हुआ था पिलर पर लगाए गए कटीले तारों में उनका मफलर लटका था पहचानने के बाद उन्होंने देवीदीन शुक्ला के परिजनों को घटनास्थल पर बुलवाया और घायल देवीदीन को लेकर जिला अस्पताल की ओर रवाना हुए लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया सुबह होने पर लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था किसी भी प्रकार के पशुओं के चिन्ह वहां पर दिखाई नहीं पड़े पहले तो लोग इसे एक बार छुट्टा पशुओं से हुई हत्या मान रहे थे लेकिन जब उनका हाथ पैर लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए घुटने के नीचे दोनों पैरों पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं जिससे पैर फैक्चर प्रतीत हो रहा था पुलिस के अनुसार उनके दोनों पैर फैक्चर है एक हाथ के साथ सिर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं सूचना के बाद देरी से पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा थानाध्यक्ष खंडासा कृष्णकांत यादव थाना अध्यक्ष कुमारगंज व इनायतनगर पुलिस घटना के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया म्रतक के 5 पुत्र व दो पुत्रियां हैं परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी मृतक के पुत्र आशीष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है
ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस एक्टिव होती तो हत्यारों को आज ही पकड़ लिया गया होता पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्यों को नष्ट करने का पूरा मौका दिया और यदि समय पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई होती और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मंगाई गई होती और न ही डाग स्क्वायड की व्यवस्था की गई और न ही पास पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी नहीं खंगाला गया है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवालिया निशान लग रहा है क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि परिजनों की प्राप्त तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलते ही उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा वही पास पड़ोस के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।