अयोध्या। एक घर से दूसरे घर को जा रहे वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना कोतवाली नगर के फतेहगंज रेलवे क्रासिंग की है जहां वृद्ध लालजी गुप्ता जिसका फतेहगंज में दो घर है। मृतक का एक घर रेलवे लाइन के एक तरफ तो दूसरा लाइन की दूसरी तरफ है वह एक घर से दूसरे घर की ओर जा रहा था। तभी पटरी पर ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना रेल कर्मियों ने जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दिया, जीआरपी एसओ सूबेदार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
43