बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावापुर मजरे ढेपहवा में शनिवार की देर शाम एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव व कोतवाल सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के गांव से दूरभाष पर सूचना मिली है कि लगभग 60 वर्षीय सिया राम निषाद की उसके बेटे द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी है सूचना मिलने के बाद पुलिस को गांव में भेजी गई है।
घटना की जांच की जा रही है प् पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार बेटे द्वारा गांव के बाहर स्थित एक महुआ पेड़ से घसीटते हुए घर की तरफ ले जाने की कोशिश की गई। पिता द्वारा मना करने पर बेटे ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई की प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने रोकने की कोशिश की तो बेटे ने गाली-गलौच कर महिलाओं को भगा दिया इससे किसी की हिम्मत नहीं हुई और कुछ देर बाद बेटे की मार से पिता की मौत हो गई वही गांव के एक विशेष वर्ग के राजनीतिक लोग मामले को रफा-दफा कराने में लगे होने की चर्चाएं भी गांव में तेजी से फैली हुई है। मौत किस कारण से हुई है यह तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ जाहिर होगा