-संपूर्ण पथ से अतिरिक्त पड़े निर्माण सामग्रियों को तत्काल हटाकर साफ सुथरा करने के दिए निर्देश
अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल एवम् भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्थल पर तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित अतिथियों को सुगमता के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने श्री राम जन्म भूमिपथ का निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता यूपी आरएनएन, कंसल्टेंट अयोध्या विकास प्राधिकरण व अन्य कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को संपूर्ण पथ से अतिरिक्त पड़े निर्माण सामग्रियों को तत्काल हटाकर साफ सुथरा करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त, आईजी व जिलाधिकारी द्वारा टेढ़ी बाजार पर निर्माणधीन रेलवे संपार के नीचे आवागमन हेतु बनाए जा रहे मार्ग का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को शेष कार्य को आज ही पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उक्त अधिकारियों द्वारा पुराने सरयू पुल से राम की पैड़ी व कच्चा घाट पर जल सुरक्षा हेतु की गई फ्लोटिंग बैरिकेडिंग व श्रृद्धालुओं के स्नान हेतु घाटों पर की गई तैयारी का जायजा लिया गया तथा अधिशासी अभियंता सरजू नहर खंड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत धर्म पथ व धर्मचौक के पास धर्म पथ के भव्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया गया तथा कार्यदाई संस्था को प्रवेश द्वार अवशेष कार्यों को तेजी से करने तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों के निर्धारित किये दायित्व
अयोध्या। भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये सभी मजिस्ट्रेटों एवम पुलिस अधिकारियों की निर्धारित किये दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें ए0डी0जी0 जोन पीयूष मोर्डिया,ए0डी0जी0 सुरक्षा रघुवीर लाल, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव उपस्थित रहे। ए0डी0जी0 सुरक्षा व ए0डी0जी0 जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शतप्रतिशत अनुसरण करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें। आई0जी0 प्रवीण कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों और पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्धारित किये गये दायित्वों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटगणों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी अपने दायित्वों का पूर्णनिष्ठा से निर्वहन करें तथा कार्यक्रम के कवरेज हेतु देश विदेश से जो मीडिया बन्धु आये है उनको कवरेज में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो उसका भी विशेष ध्यान दिया जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विशिष्ट अतिथियों के आगमन के रूट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा ड्युटी में तैनात मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारियों को ड्युटी स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने प्रशासन द्वारा जारी ड्यूटी कार्डो, मीडिया के पास ट्रस्ट द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के विषय में जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, ज्याइंट मजिस्ट्रेट धु्रखडिया, पूजा साहू सहित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।