अधिकारी कर्मचारी आईजीआरएस के प्रकरणों पर दें विशेष ध्यान : निखिल टीकाराम फुंडे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी शिकायतें

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता गंगौली पूरे पंचम ने अतिक्रमण हटाए जाने की शिकायत में जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट लगाने की निर्देश दिये। इसी ग्राम पंचायत के एक अन्य शिकायतकर्ता ने पैमाइश कराये जाने की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को टीम गठित कर पैमाइश कराने के निर्देश। इसी क्रम में शिकायतकर्ता तेलियागढ़ गोसाईगंज ने भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त करवाने व शिकायतकर्ता चाचिकपुर कुम्हिया ने परती भूमि पर अवैध कब्जा हेतु शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने दोनों प्रकरणों में तहसीलदार को जांचकर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता रामनगर मिश्रौली गोसाईगंज ने दीवाल बनवाने के संबंध में शिकायत की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व एसएचओ महाराजगंज को मामले को सुलझाने के निर्देश दिए।

शिकायतकर्ता मड़ना उपरहार ने पैमाइस कराने, शिकायकर्ता हरिनरायनपुर अंजना ने नहर के पटरी की पटाई व साफ सफाई, शिकायतकर्ता एैमीआलापुर ने पुरानी दीवार की मरम्मत कराये जाने की शिकायत की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
समाधान दिवस के दौरान ग्राम भदौली बुजुर्ग ऐमी आलापुर में ग्रामीणों के निकलने के लिए रास्ता बंद था, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार को तत्काल मिट्टी डालकर रास्ते को बनाने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  रामलला के लिए मां शांता द्वारा भेजा गया रक्षासूत्र समर्पित

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व कर्मचारियों को तहसील दिवस व आईजीआरएस के प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने व जो भी प्रकरण आये उसको गंभीरता के साथ निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya