संवेदनशीलता से जनता की शिकायतों को सुनें अधिकारी : निखिल टीकाराम फुंडे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बीकापुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी फरियाद


अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर की उपस्थिति में तहसील बीकापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के दौरान व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे गंभीरता व संवेदनशीलता से जनता की शिकायतों को सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। तहसील बीकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गौहानी खुर्द विकासखंड तारुन, तहसील बीकापुर के शिकायतकर्ता ने सरकारी इंडिया मार्का हैंडपंप को ठीक कराने की शिकायत की थी, जिसमें जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को इंडिया मार्का हैंडपम्प को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये।

शिकायतकर्ता ग्राम कटारी विकासखण्ड बीकापुर ने हल्का लेखपाल की कार्यशैली, लापरवाही व अनियमितता की शिकायत, ग्राम परसावाँ महोला, विकासखंड तारुन में शिकायतकर्ता ने हल्का लेखपाल द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण किये गलत रिपोर्ट लगाने व ग्राम बैंतीकला, विकासखण्ड बीकापुर में शिकायतकर्ता ने बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण रोकने की शिकायत में जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को उक्त मामलों की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में ग्राम हथिगो विकासखण्ड तारून के शिकायकर्ता ने चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की शिकायत की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये।

एक अन्य प्रकरण ग्राम कटारी विकासखण्ड बीकापुर के शिकायतकर्ता ने विपक्षी गणों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से जांच कर न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़े  अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

जिलाधिकारी ने बीकापुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 140 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। तहसील दिवस में मुख्यतः राजस्व, भूमि विवाद, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन आदि से संबंधित अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुईं, इसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बीकापुर, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोहावल तहसील में गरमाया रहा आवारा पशुओं का मुद्दा

सोहावल । तहसील सभागार में सोमवार को उप-जिलाधिकारी सविता देवी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में लगभग 100 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिसमें सिर्फ 5 शिकायतों का ही निस्तारण मौके पर किया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।समाधान दिवस के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा मुख्य रूप से गरमा गया।

अर्थर गांव निवासी राम सुरेश सिंह बाबा ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर शिकायती पत्र दिया। इस पर खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा और शिकायतकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।राम सुरेश सिंह बाबा का आरोप है कि उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए अब तक कई बार शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  रामाय सेवा ट्रस्ट का सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं के विश्राम और सुविधा का केंद्र

तहसील समाधान दिवस पर जब उन्होंने पुनः शिकायत दर्ज कराई।जिसे सुनते ही खण्ड विकास अधिकारी आग बबूला हो गए। शिकायतकर्ता को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद राम सुरेश सिंह बाबा ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार की है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya