ठण्ड से बचाव के लिए समयबद्ध कार्यवाही करें अधिकारी : एम.पी. अग्रवाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यां की समीक्षा बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के 8 माह पूरे हो गए हैं, वर्तमान में भीषण ठंड पड़ रही है इसलिए आम जनमानस एवं गौवंशो के ठंड से बचाव के लिए संबंधित मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी समयबद्ध कार्यवाही करें। मंडलीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की जनपद भ्रमण के समय समीक्षा करें एवं जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से भी संपर्क करें। मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मुख्य सचिव जी का स्पष्ट निर्देश है कि मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठ तथा फील्ड में जाने के पूर्व पहले कार्यालय में आकर आवश्यक कार्यों को संपादित करके ही जाएं तथा कार्यालय में भ्रमण रजिस्टर भी खोला जाए। विगत दिवस मेरे द्वारा सिंचाई, कृषि, शिक्षा विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण अनुपस्थित पाए गए, यह गंभीर स्थिति है। जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज कुमार झा तथा अन्य जिलाधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने जनपदों कें कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर प्रभावी रोक लगाई जाए अन्यथा शासन को भी लिखा जाएगा। इस बैठक में जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार, जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, एवं सुल्तानपुर के जिला विकास अधिकारी उपस्थित रहे, के अलावा मंडलीय अधिकारी एवं अभियंता भी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने कहा कि नहरो का संचालन बेहतर ढंग से किया जाए, चेकडेमो के निर्माण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी अयोध्या के साथ-साथ मंडल के अन्य जनपदों में मनरेगा से बनने हेतु संबंधित जनपद के जिलाधिकारी को 25 दिसंबर तक प्रस्ताव उपलब्ध कराएं तथा चेकडेमो के निर्माण हेतु 30 दिसंबर 2020 तक मनरेगा से स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे बेहतर कार्य हो सके। मण्डल में 37 लघु सेतु, 12 दीर्घसेतु का निर्माण हो रहा है, इसमें मानक के अनुसार कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए, जिसमें से पांच लघु सेतु के कार्य पूरे हो गए हैं। कृषि के खाद बीजों की उपलब्धता के साथ-साथ किसान सम्मान निधि पर भी अपेक्षित कार्रवाई किया जाए। निराश्रित गोवंश की देख-देख तथा ठंड से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाए तथा जनपदीय अधिकारी भी निरीक्षण करें, इसमें गोवंश की कहीं कोई ठंड एवं चारा के कारण दुर्घटना होती है तो पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे, इसमें इच्छुक लोगों से सहयोग/सहभागिता ली जा सकती है। अस्पतालों में चिकित्सकों एवं दवाई की उपलब्धता बनाए रखते हुए जहां पर सिजेरियन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर हैं वहां पर रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए एवं ऑपरेशन कराई जाए। अयोध्या में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त किया तथा मण्डलीय एवं जनपदीय चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को 3 दिन में आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी से कार्रवाई करने को कहा तथा कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित सुरक्षित स्टोर बनाने की कार्यवाही मानक के अनुसार तथा इस संबंध में प्राप्त नवीनतम निर्देशानुसार कारवाही पूरा करने को कहा। पंचायत विभाग के अंतर्गत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयो के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया। रोजगार परक योजनाओं में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, इसके लिए आवश्यक बैंकरों की बैठक भी किया जाए तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने में शासन की प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए विभागीय अधिकारी तेजी से कार्य करें। सामाजिक पेंशन योजना में तेजी लाने एवं अयोध्या में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के निर्देश दिए गए, इसके लिए तिथि 22 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। ग्रामीण पेयजल योजना एवं पाइपलाइन पेयजल योजना की समीक्षा में तेजी लाने तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लान एवं अपशिष्ट निर्माण केंद्रों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने मंडल के जिलाधिकारीगण, मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समय-समय पर क्षेत्रों में भ्रमण कर राजस्व विकास, अलाव जलान,े कंबल वितरण करने आदि कार्यो को देखें तथा किसी विभाग की किसी विभाग के साथ समन्वय में कोई दिक्कत हो तो अपने-अपने जिलाधिकारी के साथ आवश्यक बैठक करें एवं मुझे भी बताए,ं तथा मौके पर सेतु निगम, विद्युत, वन विभाग के अधिकारियों को सेतु निर्माण में गतिरोध दूर करने को कहा। मंडलायुक्त ने दुग्ध विकास, कौशल मिशन, सड़क निर्माण, भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहरी आदि में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मंडलीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंतागण विद्युत, सिंचाई, नलकूप, आरईएस, पीडब्लूडी, के अतिरिक्त मण्डलीय विभागो के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक आदि मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya