-मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की रैंकिंग की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा
अयोध्या। मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से माह सितम्बर 2025 में प्राप्त रैंकिंग के आधार पर मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर कुमार हर्ष, अम्बेडकरनगर अनुपम शुक्ला एवं अमेठी संजय चौहान, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी सहित मंडलीय व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों की रैंकिंग की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी विभागों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाए और ई-ऑफिस को प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने छठ पूजा के दृष्टिगत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों पर लाइट की व्यवस्था, समय पर नियमित साफ सफाई तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मंडलायुक्त ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट अलंकार के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए तथा उसकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आई०जी०आर०एस० की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य पूर्ण हो चुका है वहां पर उससे संबंधित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे आमजन को पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके। मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण है उनको शत-प्रतिशत पूर्ण करें और जो पूर्ण हो चुके हैं उनको हस्तगत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान स्वास्थ्य, दुग्ध, पर्यटन, शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास, पशु पालन, मत्स्य आदि विभागों की योजनाओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक के समापन पर मंडलीय योजनाओं की समग्र प्रगति और उनके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग किया जाए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कान्त सैनी द्वारा प्रमुख योजनाओं की प्रस्तुति दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारीगण, पंचायती राज, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, नलकूप, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, शिक्षा, आबकारी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।