मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में विकास के प्रमुख 71 बिन्दुओं/कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के 18 कार्यक्रमों, नगरीय विकास के कार्यक्रमों आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों तथा उनकी घोषणाओं की समीक्षा में कहा कि जो-जो कार्यदायी संस्थाओं एवं 50 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता बनाये रखते हुए समय से पूरा किया जाये एवं इसकी नियमित समीक्षा किया जाये। मण्डलायुक्त ने अस्पतालों में दवाईयों की मानक के अनुसार उपलब्धता एवं उसकी जिला अस्पताल स्तर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्तर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर सूची के अनुसार उपलब्धता अंकित करने के निर्देश दिये तथा डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एवं पूर्ण रूप से निर्मित सामुदायिक/स्वास्थ्य केन्द्रों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को तथा अन्य विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थान पर रहने के निर्देश दिये तथा इसका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाये। सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ सेवाओं के सुधार के साथ-साथ लोगो के जीवन स्तर सुधारने के बिन्दु प्रमुख हैं इसके लिए आरोग्य मित्र और रिर्पोटिंग करने वाले कम्प्यूटर सहायकों को नियमित समीक्षा करने को कहा कि समय से रिर्पोट आयें तथा 02 फरवरी 2020 से सभी स्वास्थ केन्द्रों पर आरोग्य मेला लगाने की कार्यवाही करने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ को निर्देश दिया। इस आरोग्य मेलो मे अन्य विभागों से समन्वय स्थापित किया जाये तथा हेल्थ वेल्नेस सेन्टर को और प्रभावशाली बनाने हेतु निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने अगले चरण में पंचायत विभाग के कार्यो की समीक्षा में पाया कि पूरे मण्डल में लगभग 400 करोड़ की धनराशि 14वें वित्त आयोग/राज्य वित्त आयोग की पड़ी हुई है इसके लिए प्रत्येक दशा में प्रत्येक जनपद में ग्राम सभावार मानके के अनुसार कायाकल्प योजना में एवं खेल मैदान तथा नगरीय क्षेत्रों में खुला व्यायामशाला/ओपेन जिम खोलने हेतु आवश्यक प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उसके लिए नोडल अधिकारी विभागवार नामित किया जाये तथा उसकी नियमित रिर्पोटिंग करें। मण्डलायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यो में तेजी लाने तथा श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर के परिवारों को इस योजना हेतु लाभ देने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
मण्डलायुक्त द्वारा किसान बीमा योजना, पारदर्शी किसान योजना, उर्वरकों की उपलब्धता आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा मण्डलीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय कार्यो को जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों में जाकर नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देश दिया गया। समाज कल्याण के कार्यो में समीक्षा में तेजी लाने तथा उद्योग सम्बन्धी कार्यो के प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना के स्वीकृत आवेदनों को बैंको में भेजने के समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सम्बन्धित बैंक लाभार्थी को सम्बन्धित योजना का ऋण उपलब्ध करायें तथा इसकी नियमित समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी किया जाये तथा उद्योगों के स्थापना के लिए अनापति प्रमाण-पत्र/एनओसी देने में विलम्ब न किया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा जिलाधिकारी बाराबंकी डा. आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अमेठी अरूण कुमार मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानुपर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर सहित मण्डलीय संयुक्त विकास आयुक्त आरएन सिंह सहित सिंचाई लोक निर्माण विभाग आरईएस, विद्युत, चिकित्सा आदि विभागों के प्रतिनिधि/सहायक आदि उपस्थित थे।