मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मुख्य परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता पखवारे की शुरुवात विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सफाई कर की। अनोमा छत्रावास के सामने सभी अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो इसमें छात्रावास के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान के तहत एकत्रित कूड़े को विद्यार्थियों ने ट्राली में डाल कर उसके निष्पादन के लिए भेजा। विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त व स्वच्छ बनाने को अभियान के रूप में लेने के निर्देश दिए थे इस क्रम में गुरुवार को अधिशाषी अभियंता ने विश्वविद्यालय परिसरवासियों को पालीथिन का उपयोग न करने तथा किसी भी स्थिति में इसे नालियों व ड्रेनेज वाली जगहों में न फेंक कर इसे अपने स्तर से नष्ट करने का अनुरोध किया है। विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवारा 15 दिनों तक चलेगा जिसके अंतर्गत लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाने हैं। पखवारे के प्रथम दिवस विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो ए पी राव, कृषि अधिष्ठाता डॉ वी एन राय, अधिष्ठाता उद्यान एव वानिकी डॉ ओपी राव,अधिष्ठाता पशु चिकित्सा डॉ हरनाम सिंह, निदेशक शोध डॉ गजेंद्र सिंह, कुलसचिव डॉ पी के सिंह, प्राध्यापक डॉ संजय पाठक, डॉ आर आर सिंह, ई एस एस सिंह समेत बढ़ी संख्या में शिक्षक, वैज्ञानिक छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कृषि विवि परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगाई झाडू
22
previous post