सोहावल। 54 लोक सभा फैजाबाद में महाराष्ट्र से आये पुलिस प्रेक्षक सुरेश मेंगड़े ने रौनाही थाना व रौनाही ग्राम सभा के बूथ का निरीक्षण किया। गांव के वोटरों से मतदान के अधिकार को प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया।मौजूद सभी बी एल ओ को इस बार वोट प्रतिशत बढ़वाने पर जोर देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ बेहतर पाया गया।जिससे संतुष्ट दिखे।इस मौके पर एस डी एम सोहावल सी ओ सदर थाना प्रभारी ग्राम प्रधान व बी एल ओ अनंत राम, अंजुम,जय देवी,पूजा रानी, यशोदा,लीला सहित पुलिस बल मौजूद रहे।। बीएलओ अनन्तराम यादव,बीएलओ अंजुम,जय देवी,पूजा रानी,यशोदा,लीला आदि।
2