अयोध्या। घर से कोचिंग को निकली हाई स्कूल एक छात्रा को मनचलों ने बहलाया-फुसलाया और अपने साथ लेकर कचहरी के पीछे शहीद उद्यान पहुंच गए। उद्यान में सुनसान में नाबालिग छात्रा के साथ मनचले अश्लील हरकत करने लगे। छात्रा में अश्लील हरकत का विरोध किया और हल्ला गुहार मचाया तो लोगों को मामले की खबर लग गई। मौके पर एकत्र लोगों ने चारों मनचलों की पिटाई की और पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रकरण में छात्रा के पिता की ओर से चारों आरोपियों के खिलाफ आबरू पर हमला और पाक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी पुत्री रोज की तरह गुरुवार दूसरी पहर 3 बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। कोचिंग के बाद वह अपनी सहेली से मिलने उसके घर मौदहा जा रही थी। पूर्व में छात्रा ने अपनी मां से शिकायत की थी कि कोचिंग जाते समय कुछ लड़के उसका पीछा करते हैं और भद्दा भद्दा कमेंट करते हैं। मामला जानकारी में आने के बाद उन्होंने छात्रा को समझा-बुझाकर मामला अनसुना कर दिया था। गुरुवार की दूसरी पहर कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर निवासी मोहम्मद फिरोज, टकसाल निवासी मोहम्मद आदिल, बजाजा निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन और पुरानी सब्जी मंडी निवासी मोहम्मद सुलेमान उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शहीद उद्यान ले गए। वहां चारों उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। परिचितों ने देखा तो विरोध किया और हल्ला गुल्ला मचाया।मामले की खबर महिला थाना पुलिस को दे दी और चारों को पुलिस के हवाले कर दिया।
क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली पुलिस ने टकसाल निवासी छात्रा के पिता शिकायत पर चारों के खिलाफ आबरू पर हमला और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया है।
10