अयोध्या। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 123वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा महानगर कार्यकर्ताओें ने गुप्ताघाट स्थित गुमानामी बाबा की समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दिनेश जायसवाल व संचालन भाजपा पूर्व नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने कहा कि जहाँ गुमनामी बाबा रहा करते थे और अन्तिम सांस ली उस रामभवन को राष्ट्रीय संग्रहालय घोषित करते हुए गुमनानी बाबा के रहस्य को उजागर करने की मांग की। अध्यक्षता कर रहे दिनेश जायसवाल ने कहा कि गुमनामी बाबा और नेताजी में काफी समानताएँ थी जो जांच का विषय है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसे महापुरूष को शत-शत नमन है। पूर्व मण्डल महामंत्री भाजपा ओेम मोटवानी ने कहा कि गुमनामी बाबा जो कि सुभाष चन्द्र बोस के नाम से जाने जाते थे उनके बारे में जानने के लिए पूरा देश आतुर है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ अरविन्द चन्द्र त्रिवेदी, हिन्दु महासभा के नेता राकेश दत्त मिश्र, भगवानदीन निषाद ‘‘पहलवान’’, ओम मोटवानी, दिनेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, मनीष कुमार पाण्डेय, अजय ओझा, अनिकेत, सुभाष मिश्रा, विपुल तिवारी सहित और अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गुमनामी बाबा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …