ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ की गई टिप्पड़ी पर दर्ज करायी आपत्ति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एफआईआर दर्ज कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन

रूदौली। हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पड़ी से आक्रोशित शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां सज्जादा नशीन व मुतवल्ली दरगाह शरीफ रुदौली ने कोतवाल विश्वनाथ यादव से मिल कर एफ आई आर दर्ज करने की गुजारिश की व उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा’ नैय्यर मियां ने कहा कि न्यूज़ 18 इंडिया के टीवी एंकर द्वारा विश्व विख्यात हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी किए जाने से ग़रीब नवाज़ के
विभिन्न धर्म जाति समुदाय के करोड़ों अकीदतमंदों को ठेस पहुची है। नैय्यर मियां ने कहा यह देश विभिन्न धर्मों का संगम और इसकी यही खूबसूरती है की एक गुलदस्ते में अलग अलग रंगों के फूल मुस्कुराते है इस समय देश परेशानी के हालात से गुज़र रहा है एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ चीन की बदनीयती जिसमे हमारे सेना के जवान बड़ी तादात में शहीद हो गए । यह दौर मुल्क में एकजुटता बनाने का है न कि इस बिकाऊ किस्म के टीवी एंकरों द्वारा इस तरह की बेबुनियाद बेहूदा बातों से देश में नफरत के बीज बोने का ऐसा ज़ाहिर होता है कि इस किस्म के एंकर जो नफरत फैला रहे है यह देश को कमज़ोर करने के लिए साज़िश है । नैय्यर मियां ने कहा कि सूफी संतों ने हमेशा सदभाव समानता प्रेम भाईचारे का संदेश दिया मगर नफरत के सौदागरों को मोहब्बत के पैग़ाम रास नही आ रहे हैं। इस किस्म के कुछ ऐंकर रोज़ नफरत फैलाने की कोशिश करते है मगर मेरे देश मे अमन क़ायम है यह सूफियों का फ़ैज़ है । नैय्यर मियां ने टीवी एंकर अमीश देवगन न्यूज़ 18 ग्रुप के ज़िम्मेदार पर एफ आई आर कर के फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देंते वक़्त अब्दुल जब्बार एडवोकेट, शकेब अशरफ,मो जमील,मो जावेद, शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मो शकील एडवोकेट,मो फहीम एडवोकेट,मो अहमद एडवोकेट, हाफिज अनवर, हाफिज क़ुर्बान, इज़हार अंसारी आदि मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya