सोहावल। 56 ग्राम पंचायतों वाले विकास खण्ड सोहावल में वर्चुअल तरीके से नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी है। मंगलवार को सुबह 11 बजे सोहावल ब्लॉक मुख्यालय से बीडीओ रशेष कुमार ने मोबाइल के जरिए वीडियो कॉलिंग,फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण की शुरुआत किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत में मौके पर पहुंचकर ग्राम सचिव ने अपने-अपने क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी गयी। इस दौरान ग्राम पिलखावां,सनाहा,देवराकोट में ग्राम सचिव आशीष तिवारी ने ग्राम प्रधान मनीराम रावत और सदस्य आभा सिंह सुखराम वर्मा आदि को शपथ दिलवाई।
इस दौरान ग्रामवासी शत्रोहन वर्मा,सुधीर सिंह,अनंतराम निषाद, जोखूराम रावत,सुधीर सिंह, राम शरण तिवारी,लालता प्रसाद पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद ग्राम सचिव ने ग्राम वासियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया। पूंछे जाने पर बीडीओ सोहावल रशेष कुमार ने बताया कि कल मंगलवार को चिर्रा मोहम्मदपुर हाजीपुर बरसेण्डी शेखपुर जाफर,रसूलपुर सकरावल, कोला अरथर, गोपीनाथपुर,रौनाही, सीवार इब्राहिमपुर दिवली सहित 17 ग्राम पंचायतों में कल मंगलवार को वर्चुअल शपथ ग्रहण करवाया गया। उन्होंने बताया कि रोस्टर अनुसार तीन पालियों में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी गयी है।