सीआरपीएफ शिविर समेत पुलिस लाइन से लेकर थाना चौकी तक जवानों और अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई

अयोध्या। संविधान दिवस पर रविवार को सीआरपीएफ शिविर समेत पुलिस लाइन से लेकर थाना चौकी तक जवानों और अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। रिजर्व पुलिस लाइन के क्वाटर गार्द पर एसएसपी ने शपथ दिलाई है। समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाकर भारत को एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए एवम राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं जिले के थाना कोतवाली और चौकियों पर संबंधित प्रभारियों की ओर से संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान एसपी देहात एके सोनकर, सीओ लाइन आशीष निगम,प्रतिसार निरीक्षक बृजेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं नवीन मंडी शिविर में जवानों और अधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर सुनाने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 63 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सरकार राजा रमन ने कहा कि अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त होने के बाद विश्व के लगभग 60 देशों के संविधान का अध्ययन कर देश में भविष्य की संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिखित संविधान का निर्माण किया गया स 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा की ओर से अपनाये जाने के बाद यह संविधान 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू हुआ।
संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता के चलते तमाम विपरीत परिस्थितियों बावजूद अक्षुण्ण रहा और परिष्कृत हुआ स उन्होंने सभी को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि इस दिवस का उद्देश्य देश के नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक कर संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना तथा संविधान का निर्माण करने वाली देश की महान विभूतियों को नमन करना है। इस अवसर पर उप कमांडेंट राणा प्रताप यादव,सहायक कमांडेंट पंकज राय समेत अधिकारी व जवान मौजूद रहे।