स्वस्थ भारत के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार देने की आवश्यकता : रामचन्द्र यादव
रूदौली-अयोध्या । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं आरोग्य स्वास्थ्य मेला के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐहार पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाडा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार देने की आवश्यकता होती है। बच्चों को प्रचुर मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त आहार देने की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।पोषक तत्वों से युक्त आहार के सेवन से बच्चे स्वस्थ रहेंगे। विधायक ने सीडीपीओ संग छोटे बच्चे को पोषक तत्व खिला कर अन्न प्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं को पोषक तत्व से भरपूर आहार देकर गोद भराई की। बाल विकास परियोजना अधिकारी सिद्धधात्री पांडेय ने विधायक को बुके भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर मुख्य सेविका नीलम कुमारी, बंदना पांडेय, ग्राम प्रधान श्यामादेवी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अजय मोहन, सरनदास, शिक्षक रजनीश मिश्रा, भाजपा नेता राजकिशोर सिंह, सभासद कुलदीप सोनकर, प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मौजूद रहे।