निजी चिकित्सालयों को पीपीई किट वितरित किये जाने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अयोध्या जिले में आकस्मिक चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे निजी चिकित्सालयों को पीपीई किट व एन-95 मास्क उपलब्ध कराए जाने पर अयोध्या नर्सिंग होम एसोसिएशन ने आभार जताया है। कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान चिकित्सा सेवा दे रहे निजी चिकित्सालयों के कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराई गई पीपीई किट व एन-95 मास्क वितरित किये जाने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 वी0के0 गुप्ता ने शासन को आश्वस्त भी किया है कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। नर्सिंग होम एसोसिएशन के सचिव डा0 अफरोज खान का कहना है कि कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत वितरित की गई पीपीई किट के जरिए आकस्मिक सेवा देते समय कोविड-19 संक्रमण से चिकित्सकों व स्टॉफ को संक्रमण से बचाने में सहायता मिलेगी। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी अनुझ झा व सीडीओ प्रथमेश कुमार का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासन व प्रशासन के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे।