अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय परिसर की इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय के विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने गंजाग्राम में मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ किया। कार्यक्रमाधिकारी डाॅ0 विनय मिश्र एवं डाॅ0 बृजेश भारद्धाज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को मतदाता पत्र तथा शत-्प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।
रैली के उपरांत गाॅव में ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाजकार्य के प्रवक्ता डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह ने ग्रामवासियों को जागरूक किया और स्वच्छता के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
11
previous post