अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र पूराबाजार के ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रांगण से रैली निकालकर नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली को मुख्य अतिथि ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंसन के प्रबंधक पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकरन वर्मा व डॉ राकेश वर्मा के नेतृत्व में ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के प्रांगण से शांति सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकता पर रैली निकाली गई। रैली में स्वयं सेवकों द्वारा हाथों में स्लोगन लिए कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी, जाति पात का नाता तोड़ो भारत जोड़ो भारत जोडो, सभी धर्मों का एक ही उद्देश्य हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी का है यह भारत देश गगनभेदी नारे लगाते हुुए निर्धारित गांव मोदरा में पहुंचकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया और बालिकाओं को हीमोग्लोबिन के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद कर्मा चौराहा होते हुए रैली का समापन विद्यालय प्रांगण में हुआ। बौद्धिक सत्र में ग्रामोदय इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता राजेश वर्मा ने पॉलिथीन के उपयोग और उससे होने वाली हानियों पर व्याख्यान दिया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एनएसएस केंद्र समन्वयक डॉ समीर सिन्हा ने शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर निदेशक उग्रसेेन सिह, सीएम यादव, लोक नाथ त्रिपाठी, कृष्ण कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, अमर नाथ पाल, अनीश दुबे, सत्य बहादुर सिंह, अमर नाथ तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा छात्र–छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …