एनएसएस शिविरार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सुलतानपुर। सहाय पी.जी कॉलेज सुलतानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ,पंचम एवं छठी इकाई के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवे दिन सरस्वती वंदना,संकल्प गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात शिविर की साफ सफाई किया।मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ सन्तोष कुमार पाण्डेय श्रीकृष्ण दत्त पी.जी कालेज जौनपुर,पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2020 उत्तर – प्रदेश के दल नायक एवं गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2021 लखनऊ निदेशालय के दल नायक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं नहीं आप’ राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो ही है। यह राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा प्लेट फार्म है जो भी छात्र/छात्राएं जिस भी दिशा में अपना स्थान प्राप्त करना चाहें वो उस दिशा में जा सकता है। अभी इसी वर्ष ही आपके गनपत सहाय कालेज का ही एक छात्र अभिषेक ने 26 जनवरी को परेड में हिस्सा लिया यह गौरव की बात है जो पूरे विश्वविद्यालय में अकेले अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में डॉ विजय श्रीवास्तव,डॉ विनय कुमार मिश्र, डॉ नीलम तिवारी,डॉ गीता त्रिपाठी,डॉ दिनेश चन्द्र द्विवेदी,डॉ सुधा पाण्डेय इत्यादि ने किया।कार्यक्रम में डॉ शक्ति सिंह,डॉ मनोज मिश्र,दुर्गेश मिश्र,सहित कई प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।डॉ गीता त्रिपाठी एवं डॉ सूर्य प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में छहो इकाई के 300 छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली में सहभागिता की। संकल्प गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालक डॉ अजय कुमार मिश्र ने किया।