-निर्माण कार्य प्रगति की ली जानकारी, घूम-घूमकर किया निरीक्षण
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे। सबसे पहले श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने एलएंडटी सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। निर्माण कार्यों में आ रही दिक्कतें या समस्याओं को पूछा।
निर्माण कार्य मे लगी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निर्माण कार्य प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। जिसके बाद मन्दिर परिसर घूम घूमकर स्थलीय निरीक्षण किया। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में रामलला के मुख्य मंदिर के आलवा छोटे बड़े 17 अन्य मन्दिर बन रहे हैं। साथ ही मुख्य मंदिर के शिखर का कार्य चल रहा है जिसका 70 फीसदी कार्य हो चुका है। बन रहे राम मंदिर का निर्माण तेज़ी से चले इसके लिए मजदूर भी बढ़ाए गए हैं। दिसम्बर 2024 तक इस मंदिर के निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। मंदिर के बनने में 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
मन्दिर के पास ही आईडी प्रूफ पर निःशुल्क भोजन प्रसाद
अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर से मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित अमावा राम मंदिर है। जहां आप परिवार के साथ आधार कार्ड दिखाकर भरपेट भोजन ग्रहण कर सकते हैं। इसको लेकर आपको अमावा मंदिर कैंपस के सामने कार्यालय पर जाना होगा। जहां आपको एक आधार कार्ड अथवा आईडी प्रूफ दिखाना होगा।
उसके बाद आपको एक टोकन मिलेगा, जिसके माध्यम से आप निशुल्क भरपेट भोजन ग्रहण कर सकते हैं। इतना ही नहीं साल 2019 से यहां पर प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु भोजन प्रसाद भी ग्रहण करते हैं।यह प्रसाद एकदम निशुल्क और स्वच्छ रहता है।
अमावा मंदिर के मैनेजर पंकज ने बताया कि अयोध्या में प्रभु राम के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के दौरान खाने की दिक्कत न हो इस उद्देश्य से 1 दिसंबर साल 2019 से आमावा राम मंदिर में राम भक्तों के लिए प्रसाद वितरित किया जाता है।