अयोध्या। ब्लॉक सोहावल में डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आद्रा इंडिया और रैकेट बैंकइजर के सहयोग से ब्लॉक सभागार में 20 स्कूल के तीन तीन अध्यापको का मॉड्यूल के आधार पर स्वच्छता शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चो में स्वच्छता के प्रति जानकारी को बढ़ाना और उनके जीवन शैली में बदलाव लाना जिससे स्वस्थ समाज की मजबूत आधार शिला का निर्माण हो सके और बच्चे अपने घर, परिवार और समुदाय में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन करने में एजेंट की तरह से काम कर सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंडविकास अधिकारी श्रीमती मोनिका पाठक और खंडशिक्षा अधिकारी सियाराम वर्मा और एन.पी. आर. सी. समीर कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी जिला समन्वयक आद्रा इंडिया और नितिन कुमार शर्मा ब्लॉक समन्वयक आद्रा इंडिया व अनुराग यादव जिला समन्वयक (छक्क्) मौजूद थे,इस कार्यक्रम के संचालन में अरुण वर्मा,शिव बहादुर और जितेंद्र पांडेय स्कूल समन्यवयक का सहयोग रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad प्राथमिक विद्यालय स्वच्छता की पाठशाला
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …