-डाक विभाग और राजे मेडिकल स्टोर का हुआ करार
अयोध्या। प्रधान डाकघर अयोध्या में पार्सल सेवा के अंतर्गत दवाओं को घर घर पहुचाने का अनुबन्ध राजे मेडिकल स्टोर से प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने किया । इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि दवा की आवश्यकता के मद्देनजर एवं भागदौड़ के जनजीवन में अब दवाओं को आसानी से घर बैठे पाने के लिए डाक विभाग पोस्टमैन के माध्यम से घर घर दवा पहुंचाएंगे इसके लिए उन्हें राजे मेडिकल स्टोर अयोध्या के फोन नम्बर 9621196212 तथा 9415056409 पर काल करके कभी भी दवा का आर्डर करना होगा ।
साथ ही यह भी कहा कि ऐसे बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति जो मेडिकल स्टोर तक नही पहुंच पाते हैं उन्हें इस सेवा से अधिक लाभ मिलेगा । बताते चलें कि कोरोना के लाकडाउन समय में डाक विभाग ने अयोध्या शहर व देहात, के साथ साथ अम्बेडकरनगर, गोंडा, बस्ती सहित कई जनपदों में दवाओं की आपूर्ति किया था । इस दौरान राजे मेडिकल स्टोर के मालिक प्रतीक कुमार ने बताया कि फोन द्वारा दवा का आर्डर मिलने के पश्चात डाक विभाग को दवा का पार्सल दे दिया जायेगा । जिसके भुगतान के लिए कैश आन डिलेवरी तथा ऑनलाइन का प्रबन्ध भी होगा इस क्रम में आज पहला पार्सल विदेश सऊदी अरब अली सलाह अलजमाल को भेजा गया है साथ ही यह भी बताया कि दवाओँ के साथ साथ नेबुलाइजर, ऑक्सिमिटर, शुगर मशीन, अन्य सभी प्रकार के मेडिकल मशीन 10 प्रतिशत कम दामों में भी मिलेगा।
इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता ने बताया कि पार्सल मिलने के पश्चात शहर में तत्काल वितरण का प्रबन्ध किया गया है साथ ही ग्रामीण इलाकों में शीघ्र ही वितरण का प्रबंध किया जायेगा । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे ।