-यशलोक हॉस्पिटल में मेदांता के विशेषज्ञ डॉ. सोमिल वर्मा की ओपीडी शुरू, प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को होगी ओपीडी
अयोध्या। रामनगरी में हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जांच और परामर्श के लिए लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा। मेदांता लखनऊ के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सोमिल वर्मा हर माह के पहले और तीसरे मंगलवार व शनिवार को यश्लोक हॉस्पिटल, अयोध्या में ओपीडी सेवाएं देंगे। इस आशय की जानकारी उन्होंने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी।
डॉ. वर्मा ने बताया कि ओपीडी में ईसीजी, बीपी, शुगर टेस्ट सहित हार्ट की गंभीर जांचें भी उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि मेदांता सिर्फ अमीरों का अस्पताल नहीं है, बल्कि गरीब मरीजों को भी आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री राहत कोष व दीनदयाल योजना के तहत इलाज की सुविधा दी जाती है। उन्होंने आगाह किया कि छाती में दर्द को हल्के में न लें, यह दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। शुरुआती जांच से ही बड़ी बीमारियों को टाला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हृदय रोग का निदान ईसीजी, इको, एंजियोग्राफी व रक्त परीक्षणों से संभव है। बता दे कि डॉ. वर्मा जटिल कोरोनरी इंटरवेंशन, स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज और कैथेटर आधारित थेरेपी में विशेषज्ञता रखते हैं। अयोध्या में यह सेवा शुरू होने से हृदय रोगियों को बड़ा लाभ मिलेगा। प्रेस वार्ता में डा सोमिल वर्मा के साथ उनके पिता डॉक्टर चितरंजन वर्मा और माता डॉक्टर मृदुला वर्मा भी मौजूद रही।