अयोध्या। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज देश के जिस महान विचारक व महापुरुष के नाम पर नामित किया गया था उस व्यक्तित्व को उसके नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय से सही मायनों में अब पूरा सम्मान प्राप्त हो सका है। ज्ञात हो महान समाजवादी चिंतक व शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव के नाम पर ही इस कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी,परन्तु किन्ही कारणवश विश्वविद्यालय के नामकरण में आचार्य शब्द नहीं जोड़ा जा सका था जिस पर समय समय पर प्रश्न उठता रहा। विश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रो जे एस संधू ने विश्वविद्यालय के अधूरे नामकरण में आचार्य शब्द जोड़ने के लिए शासन प्रसासन स्तर पर प्रयास प्रारम्भ किये थे जिसके सफल परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी गजट की अधिसूचना 5 अगस्त 2019 को विश्वविद्यालय के नाम में आचार्य शब्द जोड़े जाने की अधिकृत घोषणा कर दी गयी। अब यह विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Kumarganj Narendra Dev University of Agriculture and Technology अब ‘आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय’ कुलपति प्रो जे एस संधू
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …