मोती नगर चीनी मिल को 7 दिन में भुगतान करके अवगत कराने की नोटिस

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

डीएम ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को शासन द्वारा निर्देशित कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आधार कार्ड एवं पी एफ एम एस डाटा संशोधन फीडिंग के कार्य को निर्धारित समय में शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु सभी तहसीलो के नोडल अधिकारियों को डांटा एकत्रीकरण में तेजी लाने तथा प्राप्त डाटा को उसी दिन फीडिंग कराने तथा नियमित समीक्षा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मोती नगर चीनी मिल द्वारा 1 फरवरी 2020 तथा रौजा गांव चीनी मिल द्वारा 12 फरवरी 2020 तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मोती नगर चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में रुचि नहीं लिया जा रहा है जिससे गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने मोती नगर चीनी मिल को 7 दिन में भुगतान करके अवगत कराने की नोटिस देने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए अन्यथा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील सोहावल में तीन तथा रूदौली व मिल्कीपुर में दो-दो खाली राशन की दुकानों का चयन अगले 7 दिनों में करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम निधि के धनराशि का कायाकल्प एवं ओपन जिम को प्राथमिकता पर लेते हुए निर्धारित समय में व्यय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालयों का प्रधान व सचिव के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों में जमीन की स्थिति लेखपालों से चेक कराने हेतु एसडीएम को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर जनपद के सभी पीएचसी पर आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले का उद्घाटन वरिष्ठतम एएनएमध्आंगनबाड़ी कार्यकत्री से कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तिन्दौली और बरांव में कराए गए वाटर पाइप लाइन के कार्यों को टाक्स फोर्स द्वारा 10 दिनों में चेक करके अवगत कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने वेलनेस सेन्टरो, आंगनबाड़ी केंद्रों व अन्य सभी निर्माणाधीन कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों के जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के कार्य की धीमी प्रगति पर असंतुष्टि व्यक्त की तथा ध्वस्तीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीडीओ प्रथमेश कुमार व डीएफओ मनोज कुमार खरे, पीडी (डीआरडीए) कमलेश सोनी, डीडीओ हबलदार सिंह, सीएमओ घनश्याम सिंह, सभी उपजिलाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya