समाज सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी हनुमान सोनी को एडीएम प्रशासन व एसपी ग्रामीण ने पहनाया माला 

गोसाईगंज। समाज की कुरीतियों के खिलाफ और गरीबों की सेवा में तत्पर रहने वाले निःस्वार्थ सेवा समिति के प्रबंधक व समाजसेवी हनुमान सोनी को जिले के एडीएम प्रशासन संतोष सिंह व एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गोसाईगंज कोतवाली में परिसर में समाधान दिवस के दिन उनके अनेकों उत्कर्ष कार्यों को सुनकर प्रभावित होकर हनुमान सोनी जी को एडीएम प्रशासन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी गोसाईगंज ने उनके कार्यों की सराहना की और अपने हाथों से सभी अधिकारियों ने माला पहनाकर हनुमान सोनी जी को सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि हनुमान सोनी निःस्वार्थ भाव से जिस तरह गरीब असहाय ज़रूरतमंदों के प्रति उनका भगीरथ प्रयास करते है काबिले तारीफ है, हनुमान सोनी जी गोसाईगंज नगर के महापुरुष है नर सेवा नारायण सेवा करते हैं, कहीं कोई पागल मिल जाए कहीं कोई लावारिस मिल जाए कोई गरीब भूखा मिल जाए, अपना पैसा गाड़ी हर एक चीज देकर गरीबों के प्रति अपना पैसा लगाकर घायल होने वाले का इलाज कराते हैं लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करते है। प्रचार की इच्छा नहीं रखते यह आप के नगर में बहुत बड़ी यहां के धरोहर है। आप लोगों को इन पर नाज होना चाहिए। 
एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। हनुमान सोनी जैसे समाजसेवी के प्रति एडीएम प्रशासन एसपी ग्रामीण थाना प्रभारी कानूनगो आदि ने समाज सेवी हनुमान की सराहना की।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya