विधायक ने निःशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारम्भ
अयोध्या। स्काउट गाइड जनपद अयोध्या का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाला निशुल्क जल सेवा शिविर 1 मई से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया। शिविर का शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा के सहयोग से अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा की जल सेवा शिविर से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या को वही समझ सकता है जो किसी विषम परिस्थिति की वजह से पीने का पानी ना पा रहा हो।
उन्होंने कहा कि ऐसे विषम हालात में ट्रेन में पानी उपलब्ध कराना स्काउट गाइड के लिए बेहद सराहनीय है। इस दौरान जिला संस्था के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मुख्य आयुक्त राम सुरेश मिश्रा, सामाजिक संस्था श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल ने विधायक को स्मृति चिन्ह और पट्टीका देकर उनका स्वागत किया। जल सेवा शिविर के संयोजक जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह शिविर 31 मई तक संचालित होगा। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त विवेकानंद पांडेय कर रहे हैं। छह चरणों में आयोजित होने वाले शिविर के लिए चरण और सह चरण प्रभारी बनाए गए हैं।
इसमें विभिन्न संस्थाओं के स्काउट गाइड सेवाएं प्रदान करेंगे उद्घाटन समारोह के दौरान जनपद अयोध्या के जिला आयुक्त मधुबाला कनोजिया, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव, वंदना पांडेय, ललित रंजन भटनागर रितेश जयसवाल, निधि महिंद्रा, रश्मि श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, अंजली गुप्ता,दीपिका मिश्रा,सिद्धि मौर्या, मुकेश साहू, शिवम मिश्रा, अंश जायसवाल आदित्य श्रीवास्तव, सहित श्री अग्रवाल सभा के हर्ष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,नितिन अग्रवाल, रूबी बंसल, रेनू अग्रवाल, ममता गर्ग ,शालिनी गर्ग ,कोमल अग्रवाल,शोभित बंसल सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।