जयंती पर जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, सेनिटाइजर और मास्क
कहा-वतन की खातिर जंगलों की छानी खाक, इतिहासकारों ने दबाया गौरवशाली इतिहास
अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने आज जागृति बाल विद्या मंदिर प्रांगण में महाराणा प्रताप की जयंती पर दस जरूरतमंद व बेसहारा को राहत सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मसाला, चाय, चीनी के साथ-साथ सेनिटाइजर व मास्क वितरित किया। उन्होंने विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं को भी सेनिटाइजर व मास्क प्रदान किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि अकबर नहीं बल्कि महाराणा प्रताप महान थे जिन्होंने अपने वतन और मातृभूमि के लिये जंगलों की खाक छानी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्र गौरव महायोद्धा को इतिहासकारों ने इतिहास में उनका सही स्थान न देकर उनके गौरवशाली इतिहास को दबा दिया। श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिंदगी भर संघर्ष किया लेकिन वे कभी भी दुश्मन के आगे झुके नहीं। जंगलों में घास की रोटियां खाकर जो अपनी शक्ति को पुनर्गठित करके कोल भिल्ल वनवासियों के साथ जो फौज बनायी थी उसने बार-बार अकबर से लोहा लिया और जीते जी अपनी धरती पर उसे सुकून से नहीं सोने दिया। उन्होंने कहा कि राणा प्रताप के जीवन काल में कभी भी अकबर का साहस नहीं हुआ कि उनका सामना कर सके। यही महाराणा प्रताप की वीरगाथा है। आज के दिन शहर के दक्षिणी छोर पर सहादतगंज बाईपास ओवरब्रिज के किनारे महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा चेतक सहित स्थापित करके अनावरण की जानी थी परन्तु लॉकडाउन के कारण यह कार्यक्रम स्थगित करके आज के दिन उन्होंने जिले के सभी ब्लाकों में कल्याण परिषद के बैनर तले जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने का निर्णय लिया था और आज जिले भर के ब्लाक मुख्यालयों पर गरीबों का राशन किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, मंत्री सूर्यभान सिंह, विनोद सिंह, विपिन सिंह, दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे। राजपूत पेट्रोल पम्प पर ११२ नंबर पुलिस के जवानों को कमलेश्वर पाण्डेय के अगुवाई में सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिवप्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, छोटू सिंह, सुरेश सिंह, अशोक सिंह, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे।