मवई । प्रेमी व प्रेमिका के नाक कटाई के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पीड़िता के ससुर को गिरफ्तार कर लिया।शेष अन्य आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।
बता दे कि पटरंगा थाना अन्तर्गत पासिन पुरवा मजरे खड़पिपरा गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता (पांच बच्चों की मां) और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर विवाहिता के ससुर मनीराम रावत व अन्य गांव वालों ने मिलकर पहले तो दोनों की जमकर धुनाई की और उसके बाद दोनों की नाक काट दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। 26 वर्षीय प्रेमी कासिफ पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खंड पिपरा ने बताया कि उसका इस महिला से पिछले छह साल से संबंध था और ये लोग कोर्ट मैरिज करना चाह रहे थे। उसने बताया कि दो दिनों से वो उसके घर मे ही था लेकिन सोमवार व मंगलवार की मध्यरात्रि लोगों ने उसे पकड़ लिया और पहले तो उसे व उसकी प्रेमिका को मारा और उसके बाद दोनों की नाक काट दी।वही पीड़िता के ससुर मनीराम ने बताया कि उसका लड़का सऊदी अरब में परिवार के भरण पोषण के लिये नौकरी करता है। बहू घर पर बच्चो के संग रहती है। परिवार की गैर मौजूदगी में खण्ड पिपरा निवासी कासिफ घर आता जाता था।कई बार मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नही आया।बहु को भी समझाया कि मना कर दो कि कासिफ यहां न आया करे। मेरी बहू नही मानी और उसको बुलाती थी। उस दिन बेइज्जती के कारण लगभग रात 11 बजे जब मेरी बहू के कमरे से कासिफ निकलकर जाने लगा तो परिवारों वालो सहयोग से पकड़कर उन दोनों की नाक काट दिया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले के मुख्य आरोपी ससुर मनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।शेष अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
16
previous post