-1 नवम्बर को होगा चुनाव
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, उप-महामंत्री, संगठन मंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा शुक्रवार को नामाकंन पत्र दाखिल किया। तृतीय श्रेणी में अध्यक्ष पद के लिए दो, महामंत्री पद के लिए पांच और संगठन मंत्री, उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष के पद के लिए एक-एक आवेदन आये है। वहीं चतृर्थ श्रेणी में अध्यक्ष व महामंत्री के पद पर दो-दो एवं उपाध्यक्ष, उप-महामंत्री, संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है
। नामाकंन के उपरांत नामाकंन पत्रों की जॉच की गई। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शनिवार को की जायेगी। दिन मंगलवार 01 नवम्बर को मतदान, मतगणना व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के विभिन्न पदों का चुनाव सम्पन्न कराया जाना है। जिसमें शुक्रवार को विभिन्न पदों पर नामाकंन किया गया है। कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन में विभिन्न समितियों की निगरानी में चुनाव होना है। जिसमें अध्यक्ष/महामंत्री उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, अध्यक्ष (नव निर्वाचित) तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद अवध विश्वविद्यालय शामिल है। 01 नवम्बर को मतदान, मतगणना व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। उपरोक्त चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी, विष्णु प्रताप यादव, एवं शरीफ अहमद को नामित किया गया है।