अयोध्या। जनपद की गोसाईगंज थाना पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पुत्री की चाकू से गोदकर हत्या और फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र निवासी रमेश सिंह के ईंट भट्ठा के पास से दिखाई है।
गुरुवार की देर शाम गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बुजुर्ग मदरहा में मूल रूप से बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निवासी 20 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ खन्ना ने जिला पंचायत सदस्य राम अजोर निषाद की पुत्री के चेहरे,शरीर और अन्य हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न कर दिया था और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी। उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जाने के बाद युवती की मौत हो गई थी। हल्ला गुहार और फायरिंग की सूचना पर पहुंचे गांव वालों ने राजेश की जमकर पिटाई की थी और पुलिस के हवाले कर दिया था। वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग को वजह बताया गया था। आरोपी युवक जिपं सदस्य के साथ प्राइवेट गार्ड के रूप में रहता था।
हालांकि पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता जिला पंचायत सदस्य राम अजोर निषाद का आरोप है कि प्रेम प्रसंग और लेनदेन के विवाद में वारदात अंजाम दी गई। आरोपी राजेश उर्फ खन्ना ने पुत्री से उनका पता पूछा।पता न बताने पर नाराज होकर राजेश ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। थाना प्रभारी गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने प्रकरण में हत्या और साजिश की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया ह पुलिस ने मदरहा क्षेत्र स्थित रमेश सिंह के ईंट भट्ठा कर पास से गुरुवार की रात नामजद आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी का चालान किया जा रहा है।
11
previous post