-मीडिया व यातायात समिति के साथ की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर दीपोत्सव-2022 की तैयारियों को लेकर कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रो. सिंह ने मीडिया एवं फोटोग्राफी व यातायात समिति के सदस्य से अबतक हुए तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने दीपोत्सव को लेकर वृहद स्तर सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां कर रहा है।
इनके द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय भी तैयारियां का अंतिम रूप देने में लगा है। समिति के सदस्यों के साथ दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है। प्रो0 सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव में पुनः अपना रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करेगा। इसके लिए समिति के सदस्यों को शीघ्र तैयारियों का अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उप नोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 विनीत सिंह, डॉ0 मुकेश वर्मा, देशदीपक श्रीवास्तव, मंगलम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।