सख्ती से लगेगा अपराध पर अंकुश :साबत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नोडल अधिकारी ने बैठक कर दी हिदायत

अयोध्या। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए शासन की ओर से नामित जनपद के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने अपने दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन सभागार में बैठक की। हिदायत दी कि पुलिस अपराधियों के साथ किसी भी तरह की नरमी न बरते, बल्कि उनके खिलाफ इतनी सख्त करवाई करे कि दोबारा उसकी अपराध करने की हिम्मत न रहे।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित थाना प्रबंधन,अपराध नियंत्रण एवं टॉप 10 अपराधी,सक्रिय वगैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सुनियोजित कार्यवाही विषयक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को जेल भेजने व पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए सक्रिय कार्यवाही की जाए।महिला संम्बन्धित अपराध या अन्य संगीन अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्व न्यायालय में मुकदमो की प्रभावी ढंग से पैरवी होनी चाहिए ताकि अपराधी को दंड मिल सके और जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज झा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,अपर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह,अभियोजन शाखा के अधिकारीगण, मानीटरिगं सेल,जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  शिक्षा की गुणवत्ता व अनुशासन से नहीं किया जाएगा समझौता : रोली सिंह
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya