-पुरानी पेंशन समेत 12 मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे बैंक कर्मी
अयोध्या। निजीकरण और नई पेंशन नीति समेत 12 मुद्दों को लेकर बैंक कर्मियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। बैंकों के ग्राहक परेशान रहे। किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हुआ।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सभी ट्रेड यूनियन के साथ राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रखी है।
इसी क्रम में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन/यूपी बैंक एम्प्लॉयज यूनियन अयोध्या के बैनर तले कर्मचारियों ने संगठन के सहायक महामंत्री केके रस्तोगी के नेतृत्व में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ख्वाशपुरा परिसर में प्रदर्शन और सभा की। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जो संगठन हड़ताल पर नहीं है उन सबका नैतिक समर्थन है। यदि बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव और न्यू पेंशन योजना को निरस्त नहीं किया तो बैंकिंग उद्योग की सभी 9 संगठन बाध्य होकर आगे संगठनात्मक कार्रवाई को करेंगे।
भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीति, बैंकों के निजीकरण की नीति, न्यू पेंशन नीति, बैंको मे आउट सोर्सिंग नीति, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन अपडेशन न करने , बैंको में जनता को कम ब्याज दर देने और फालतू सर्विस चार्ज लेने की निंदा की। यूपी बैंक एम्प्लॉयज यूनियन के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, सोभनाथ, आरएस उपाध्याय, डीएन तिवारी, अमित यादव, दिवाकर, दुर्गेश यादव, शुभम् शर्मा, पवन कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, रमेश वर्मा, अशोक मिश्रा, चंद्रकांत, नागेद्र यादव आदि ने सभा को सम्बोधित किया। दो दिवसीय हड़ताल में कुछ एटीएम खुले रहे कुछ बंद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट बैंकों में हड़ताल का प्रभाव नहीं रहा। लगभग दो सौ करोड़ का बिजनेस प्रभावित रहा।