अयोध्या। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुसलमीन का नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर शुक्रवार को गांधी पार्क सिविल लाइन में प्रस्तावित धरना नहीं हो सका ,प्रशासन ने धरने की अनुमति नहीं दी स हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला महासचिव मोहम्मद कपिल के घर पर जाकर ज्ञापन लिया। एआईएमआईएम नेताओं ने धरने की अनुमति न देने को प्रशासन की तानाशाही कहा। महासचिव ने कहा प्रशासन मनमानी कर रहा है और लोकतांत्रिक अधिकारों से हमें वंचित किया जा रहा है स उपाध्यक्ष मोहम्मद वसी ने कहा कि असहमति होने पर किसी विषय पर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध जताया जा सकता है स लेकिन इसकी इजाजत नहीं देना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है स अयोध्या विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शोएब वारसी, रेहान, डॉक्टर शोएब माजिद, शादाब, इसरार आदि ने धरने की अनुमति न देने के प्रशासन के निर्णय की निंदा की है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad घर पर सौंपा ज्ञापन
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …