बीकापुर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कार्यालय खजुराहट मे धान तौल को लेकर किसानों द्वारा धरने पर बैठे किसानों की समस्या तक पूछने नहीं आया रामगोपाल मौर्य द्वारा धरने पर बैठे किसानों से कहां कि जबतक किसानों के धान की तौल नहीं कराई जाती तब तक विपणन शाखा कार्यालय का मुख्य गेट पर से कोई किसान नहीं हटेगा अगर शासन प्रशासन द्वारा किसानों के धान की तौल 11 फरवरी तक नहीं कराई तो विपणन शाखा कार्यालय में ताला लगा दिया जाएगा यदि कुछ होता है तो पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी 10 दिनों से खड़ी धान की ट्राली वा किसानों के धान की क्षतिपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जाए धरने पर बैठे संतोष कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर रामगोपाल मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर देवनाथ सिंह संदीप वर्मा अखंड प्रताप चौरसिया राजबहादुर जोगी ब्रह्मा दिन रामनारायण संतोष गिरी आदि किसान उपस्थित रहे
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad धरने पर बैठे किसानों की समस्या जानने नहीं आया कोई
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …