जन्माष्टमी व गणेश पूजा में कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न हो : चन्द्र विजय सिंह

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्थापित होगा कन्ट्रोल रूम, शिफ्टवार लगेगी ड्यूटी

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व स्थापना 26 अगस्त व विसर्जन 2 सितम्बर तथा श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना 07 सितम्बर व विसर्जन का कार्यक्रम 17 सितम्बर तक मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तियां स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है, झांकियां सजाई जाती ह उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों को पूर्व से चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखते हुए समय से प्रभावी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, अयोध्या अपने-अपने आवंटित क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने काउंटर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही संचारी रोगों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे एवं यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उक्त पर्वों पर केवल परम्परागत कार्य ही किये जाये और कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न हों। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, अयोध्या आवश्यकतानुसार अधीनस्थ की ड्यूटी लगाकर अवगत भी करायेगें।

समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय करते हुए सम्बन्धित पूजा समितियों के पदाधिकारियो, मुख्य धार्मिक स्थलों के पुजारियों व प्रबन्धकों एवं सम्बन्धितों व संभ्रांत नागरिकों के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं विवाद की स्थिति संज्ञान में आती हो तो उसको पूर्व से ही सुलझा लेगें।

इसे भी पढ़े  चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर चलाई गोली, दो गिरफ्तार

मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या उक्त पर्यो के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर पर्याप्त सचल चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों एवं विसर्जन घाटों पर सुनिश्चित करते हुए जनपद के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करायेगें।

प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग, अयोध्या सड़कों/शोभायात्रा आदि मार्गों तथा विसर्जन घाटों व कार्यक्रम स्थलों के आस-पास पेड़ों की डालों की कटाई-छटाई की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करायेंगे।

नगर निगम अयोध्या एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत / कैन्ट बोर्ड तथा पंचायत राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, चूना छिड़काव, प्रकाश, शुद्ध पेय जल, मोहल्लों में खराब रास्तों की मरम्मत आदि विभागीय कार्यों के साथ ही सभी पूजा स्थलों के पास प्रतिदिन साफ-सफाई की आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करायेंगे। मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर अपने से सम्बन्धित स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कराकर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, पी०ए० सिस्टम, जनरेटर आदि की आवश्यक विभागीय व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायेंगे।

समस्त अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, अयोध्या/नगर निगम/विकास प्राधिकरण, अयोध्या अपने से सम्बन्धित मोहल्लों/शोभायात्रा के मार्गो पर पड़ने वाली विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत/पैचिंग समय से कराकर उसको समतल कराकर चलने योग्य बनवायेंगे। समस्त, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खंभों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगें।

अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, बाढ़ कार्य खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जनपद अयोध्या अपने- अपने विभाग से सम्बन्धित उक्त पर्वो के अवसर पर सम्बन्धित समस्त विसर्जन घाटों / स्थलों की समस्त समुचित व्यवस्थाएं समय से कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त पर्वों के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक कार्यों/दायित्वों का निर्वहन सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर ससमय कराया जायेगा।

इसे भी पढ़े  राम मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने देखी स्थलीय प्रगति

उक्त पर्वो के दृष्टिगत सम्बन्धितों से समन्वय व संवाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्घ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा ससमय लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों द्वारा समय से कराया जायेगा।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya