डीजे पूर्ण रूप से बंद रहेगी
गोसाईगंज-अयोध्या। शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा पूजा तथा विजयादशमी (दशहरा) शान्ति पूर्व तरीके से मनाए जाने के लिए सोमवार की शाम में गोसाईगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सीओ सदर निपुण अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम सदर अर्पित गुप्ता ने कहा कि त्योहार में किसी अन्य प्रकार की प्रतिमा को स्थापित नही करेंगे। नवरात्र व दशहरे जैसे पवित्र त्योहार को शान्ति व सद्भाव प्रेम से मनाने के लिए लोगो से अपील की। उन्होंने कहा कि नवरात्र की नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी किसी के द्वारा किया गया तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय पराग ने कहा कि नगर में चालीस से उपर प्रतिमा स्थापित की जाती है। जो उन्होंने विजयादशी मनाये जाने व भरत मिलाप के बारे में जानकारी दी। वहीं आयोजकों ने बिजली आपूर्ति, साफ सफाई, जल आपूर्ति नियमित व सुचारू रूप से किये जाने का मांग रखा। इस मौके पर जेई हिम्मत सिंह नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार दुर्गा पूजा समितियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कोतवाल राम किशन सिंह राना ने लोगो से दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों को आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत पूर्व चैयरमेन श्रीनाथ गुप्ता, कन्हैयालाल त्रिपाठी प्रदीप जयसवाल संजय पराग केंद्रीय दुर्गा पूजा अध्यक्ष हेमंत गुप्ता सभासद प्रशांत कसौधन अवधेश स्वर्णकार गोपीनाथन अंगियार सहित रामलीला दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान नगर क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।