कोतवाल के आते ही बदल गया गोसाईगंज कोतवाली का माहौल
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली में कोतवाल प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना के आने से क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से मिलने लगी है जनता को निजात। प्रभारी निरीक्षक लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर अपराधियों की कमर तोड़ने में लगे हुए हैं। अपराधी खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। प्रभारी निरीक्षक के क्षेत्र में लगातार रात भ्रमण से जनता सो रही चैन की नींद। कोतवाली परिसर में अब नहीं लगता दलालों का जमावड़ा, कोतवाली प्रभारी का कहना है सिर्फ फरियादी अकेले निःसंकोच कोतवाली में आए मिलेगा इंसाफ किसी को साथ लाने की आवश्यकता नहीं है। मौके पर जाकर करूंगा निस्तारण। जिससे आम जनता को मिलेगी राहत। अपराध रोकने के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान कोतवाली परिसर में रखा जा रहा है। कोतवाली परिसर एकदम साफ सुधरी हो गई है। पहले कोतवाली परिसर में सब्जी मंडी जैसे भीड़ लगती थी। कोतवाल के आते ही बदल गया कोतवाली का माहौल। दलालों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित है, थाने में सभी शिकायतें निःशुल्क लिखी जाएगी। पुलिस का सहयोग देकर कानून के हाथ को मजबूत करें। सामाजिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। ताकि पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर रहे, पुलिस आपकी मित्र है ना कि विरोधी, थाना आपका है थाना आपका है हमारी नियुक्ति आपकी सुरक्षा के लिए हुई है।