रूदौली। नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं है। यह कानून देश में रह रहे किसी भी जाति, धर्म के व्यक्ति के लिए नहीं है, बल्कि देश में शरणार्थी के रूप में रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक सिख, पारसी, बौद्ध धर्म के लोगों को नागरिकता दिलाने के लिए है।उक्त बातें रुदौली के पारा पहाड़ पुर गांव में आयोजित समरसता भोज व साड़ी कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद विनय कटियार ने कही।उंन्होने कहा कि यह कानून देश हित में है, लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल इस मामले में अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देख जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के जो नागरिक हैं, उनको नागरिक संशोधन कानून से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। सरकार सबका साथ -सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर देश का विकास कर रही है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए लोगों को बहका कर आपस मे लड़ाने का काम कर रहे हैं।श्री कटियार ने चुटकीले अंदाज में कहा हा इतना जरूर है सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएगी।पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि मायावती को देश की जानकारी नही है।उंन्होने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे इमरजेंसी के दौरान लोगो की जबरदस्ती नसबंदी करवाई गई।उंन्होने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है।जेनयू में छात्रों के प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस व वामदलों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए श्री कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार सख्ती से निपटेगी।भाजपा नेता ने विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव की भी मंच से ही तारीफ की।इससे पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने 51 किलो की माला पहनाकर व ग्राम प्रधान राधा सिंह ने स्मृति चिन्ह भेटकर श्री कटियार का स्वागत किया ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ खुंन्न पांडेय,दिनेश चंद्र यादव,विनय वर्मा,शिवकुमार पाठक, निर्मल शर्मा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता श्रवण दुबे ने किया।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं : विनय कटियार विनय कटियार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …