सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये : गौरव दयाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मण्डलायुक्त ने की चैत्र रामनवमी मेला तैयारियों की समीक्षा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आगामी चैत्र रामनवमी मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त से कहा कि मेला क्षेत्र में जितने भी पीने के पानी के कियॉस्क है वह सारे संचालित रहे तथा भीड़ वाले स्थलों पर पीने के पानी हेतु मटके की अतिरिक्त व्यवस्था भी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रामपथ को जोड़ने वाले क्षीर सागर पथ सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाये ठेले आदि जो भी लगे वह निर्धारित वेंडिंग जोन में ही लगे यह सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि रामनवमी मेले के दौरान अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु अभी से सभी तैयारियां कर लिया जाए तथा पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था कर ली जाय और रात्रि में आकस्मिक स्थिति के लिए यथावश्यक जनरेटर की भी व्यवस्था रहे और कहा कि ट्रांसफार्मर के आसपास मजबूत बेरिकेडिंग हो तथा कहीं खुले तार न हों।

मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर स्वास्थ्य कैम्प की व्यवस्था रहे तथा इन कैम्पों के साइनेज दूर से ही दिखे और मेले के दौरान गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य कैम्पों व तैनात सभी मजिस्ट्रेटों/ पुलिस अधिकारियों के पास ओ0आर0एस0 घोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे जिससे कि आकस्मिक स्थित में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जा सके। मण्डलायुक्त ने जलकल व जल निगम को निर्देश दिये कि मेले के दौरान कहीं भी सीवर व पानी सप्लाई की लिकेज न होने पाये यह सुनिश्चित कराया जाय तथा कहीं भी किसी भी समस्या होने पर तत्काल उसका निस्तारण कराया जाय।

इसे भी पढ़े  होली-हैंगओवर का होता है मनोअसर : डा. आलोक मनदर्शन

उन्होंने कहा कि नौका विहार हेतु निर्धारित किराया सूची को सभी नावों पर चस्पा किया जाए तथा सभी नावों पर पर्याप्त लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था रहे यह पहले से सुनिश्चित किया जाय और इसके साथ ही शहरों में चलने वाले ई-रिक्शा हेतु निर्धारित किराया सूची को ई-रिक्शा पर भी चस्पा कराना सुनिश्चित किया जाय। मंडलायुक्त ने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव का लाइव कवरेज अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालु देख सके इस हेतु मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सूचना विभाग एल0ई0डी0 स्क्रीन व डिस्प्ले बोर्ड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इस दौरान मण्डलायुक्त ने पंचकोसी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्यो की भी संक्षिप्त समीक्षा की तथा निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी सम्बंधित कार्यदायी विभागों यथा जल निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आई0जी0 प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ वाले प्रमुख स्थलों सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर जो भी गड्ढे हो उन्हें तत्काल दुरूस्त करा लिया जाए तथा घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान जो भी मलबा आदि सड़कों के किनारे है उसको भी हटवाना सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को मेले के दौरान जो भी दायित्व दिये जाय उनका अनुपालन रामनवमी मेला से पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर सुनिश्चित करा लिया जाय।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि निर्धारित पार्किंग स्थलों व कच्चा घाट सहित प्रमुख स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कर लिया जाए। तथा इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रबंधों आदि के बारे में भी अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आगामी चैत्र रामनवमी मेला 2025 दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार को बासंतीय नवरात्र से प्रारम्भ होकर दिनांक 06 अप्रैल 2025 चैत्ररामनवमी/श्रीराम जन्मोत्सव को सम्पन्न होगा।

इसे भी पढ़े  केएम शुगर मिल में पानी की टंकी गिरने से एक की मौत, दो गम्भीर

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अपर जिलाधिकारी (एल0ए0), अपर नगर आयुक्त गण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya