-सांसद व एसएसपी ने किया साकेत स्किन केयर क्लीनिक का उद्घाटन
अयोध्या। चिकित्सक ही समाज की रीढ़ होते हैं। उनके बगैर स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सकों ने इस बात को मजबूती से साबित किया है। इसलिए चिकित्सकों के प्रति हर किसी के मन में आदर का भाव होना चाहिए। यह बातें सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय के निकट साकेत स्किन हेयर एंड लेजर क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कही।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टरों ने जान की बाजी लगाकर आमजन को बचाने का कार्य किया। ऐसे अपातकाल में चिकित्सकों ने धरती के भगवान की संज्ञा को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों चर्म रोग की समस्या काफी आम है। जानकारी के अभाव में लोग इससे पीड़ित रहते हैं और इन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है। यह क्लीनिक ऐसे रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इसके लिए चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी श्रीवास्तव को बधाई दिया।
वरिष्ठ चर्म, कुष्ठ, गुप्त एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी श्रीवास्तव ने बताया कि क्लीनिक में केमिकल फीलिंग एवं लेजर से चेहरे की पॉलिस और दाग-धब्बे व झुर्रियों का उपचार, लेजर से अनचाहे बाल हटाने का निदान, आरएफ काट्री से तिल, मस्से, स्किन टैग निकालने की सुविधा, लेजर से चेहरे के गड्ढे, स्ट्रेच मार्क्स का इलाज, पीआरपी, संक्रमित चर्म रोग, दाद, खुजली हरपीज, फोड़े, कील का इलाज, स्किन एलर्जी की जांच व उपचार, सोरायसिस और एग्जिमा का इलाज, बाल और नाखून संबंधी समस्या, सफेद दाग का आधुनिक पद्धति से उपचार, गुप्त रोग की समस्या व बायोप्सी द्वारा त्वचा की जांच समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
इससे पूर्व जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉ आशीष श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ सीबीएन त्रिपाठी, विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान, अभय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।