-समारोह समिति ने मैत्री मंडप में जयंती मनाने का लिया निर्णय
अयोध्या। महाराजा निषादराज जयंती समारोह समिति ने इस वर्ष भी रामसखा एवम श्रीग्वेरपुर प्रयाग राज के महाराजा गुह्यराज निषाद की जयंती मनाने व झांकी जो विगत कई वर्षो से शहर में निकालने की तैयारी के बाद प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत अधिक संख्या में झांकी में न शामिल होने की अनुमति के बाद समिति अध्यक्ष संतोष निषाद के निर्णय पर झांकी न निकालकर मैत्री मंडप पर जयंती मनाने के निर्णय को सर्वसम्मति से समिति के लोगों ने प्रस्ताव का अनुमोदन कर भव्य रूप से मनाने का फैसला लिया।
डा. नानक सरन ने बताया कि इस बार निषाद जयंती मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहेंगे। विजय निषाद ने बताया कि प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए मनाया जायेगा। समिति के मंत्री अमरजीत, अरूण निषाद, अमर निषाद जयंती को सफल बनाने के लिए जिले के निषाद गांवों से समाज के लोगों को पहुंचने के लिए आवाहन किया है। मीडिया प्रभारी हरि किशन निषाद ने बताया कि मैत्री मंडप नियावां पर जयंती का कार्यक्रम 11 बजे से 2 बजे तक रहेगा जिसमें निषाद समाज के बुद्धिजीवी, सामाजिक नेता, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में निषाद राज सहित वेद व्यास, महर्षि कश्यप व एकलव्य सहित अन्य महापुरूषों की प्रतिमाओं पर लोग माल्यापर्ण करेंगे।