-महर्षियों के साथ सीता राम लक्ष्मण की झांकी निकाली गई
अयोध्या। महाराजा निषादराज जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निषाद राज सहित महर्षि वेदव्यास, महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य और मां सीता व प्रभु राम लक्ष्मण की झांकी आकर्षण के केंद्र में रही जो रामनगरी के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने निषाद समाज को मझवार के नाम से प्रमाण पत्र जारी कराने, एकलव्य छात्रावास को खाली कराने, निषादराज की मूर्ति चौराहे पर लगाने की बात कही है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हमारे समाज में वेदव्यास, कश्यप, श्रृंगी ऋषि जैसे लोग पैदा हुए हैं। समाज के महिलाओं से आवाहन किया कि अपने अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं। जयंती समारोह की शुरूआत सुबह 10 बजे से निषाद नगर रेतिया से भव्य जलूस निकाल कर हुआ। जो नियावा चौराहा, गुदड़ी बाजार, चौक, रिकाबगंज चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
महामंडलेश्वर संतोष निषाद ने निषादराज के साथ साथ महापुरुषों पर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष डॉ नानक सरन सीएमओ प्रयागराज ने मुख्य अतिथि को ज्ञापन दिया। समारोह में सीताराम कश्यप राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने निषादराज के इतिहास पर प्रकाश डाला। श्रीनाथ निषाद, आशाराम निषाद, मोतीराम निषाद, अंतरिक्ष वर्मा निषाद, लक्ष्मण निषाद, हरिकिशन निषाद, अमर जीत निषाद, पवन निषाद, मीरा निषाद, अनिल निषाद, रामदुलारे निषाद, राजेश निषाद, अरविंद निषाद, अरुण निषाद, लालमणि निषाद, रमेश निषाद, श्यामलाल निषाद, शैलेंद्र निषाद, रामबहोर निषाद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज निषाद व मंजीत निषाद ने किया। समारोह समिति के अध्यक्ष संतोष निषाद ने आभार ज्ञापन किया। वहीं मनीराम निषाद जिला पूर्व महामंत्री भाजपा ने मुख्य अतिथि से एकलव्य छात्रावास को खाली कराने की बात कही।